महादेव सट्टा एप मामले में 29 ठिकानों पर रेड.. रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई, चारामा व धरमजयगढ़ में भी छापेमारी

Must Read

Raid at 29 places in Mahadev Satta App case..

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) व एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की अलग-अलग टीमों ने बृहस्पतिवार को राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में लगभग 26 स्थानों पर दबिश दी। हाल ही में आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों की मौजूदगी में छापे कार्रवाई की गई।

ईओडब्ल्यू / एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक महादेव सट्टा एप मामले में जांच एजेंसी की अलग-अलग टीमें सुबह रायपुर, दुर्ग-भिलाई, कांकेर, बलौदाबाजार व रायगढ़ पहुंची और वहां छापेमारी की। दुर्ग में 18, रायपुर में 7, बलौदाबाजार में 2, रायगढ़ व कांकेर में एक-एक स्थान और उनसे संबंधित प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई की गई।

दो सराफा कारोबारियों के यहां भी छापे

ईओडब्ल्यू / एसीबी की टीम ने दुर्ग में दो ज्वेलर्स की दुकान व निवास पर भी छापेमारी की है। इसमें से एक सराफा कारोबारी के निवास पर पहले भी ईडी व आयकर विभाग की टीम जांच कर चुकी है। वहीं, दूसरे ज्वेलर के महावीर कॉलोनी स्थित मकान पर जांच एजेंसी की टीम ने दबिश दी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This