CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट.. आज भी इन जिलों में बारिश के आसार

Must Read

CG Weather Update: Chances of rain in Chhattisgarh even today

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम होते ही मौसम ने फिर करवट ली। प्रदेश के आस-पास 2 चक्रवाती तूफानों के असर से राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को गर्मी से राहत रही। दिनभर नम हवाएं चलती रहीं, इसके असर से जगदलपुर में 24 घंटों में तापमान 15 डिग्री तक गिर गया।

रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव , बस्तर और दंतेवाड़ा में तेज बारिश हुई। अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल प्रदेश में सभी संभागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, 9 मई को भी प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में गरज-चमक, अंधड़ के साथ बारिश का अनुमान है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This