लोकतंत्र के महापर्व में कलेक्टर अजीत वसंत ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान,आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने की किअपील

Must Read

लोकतंत्र के महापर्व में कलेक्टर अजीत वसंत ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान,आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने की किअपील

कोरबा – लोकसभा आम निर्वाचन के तीसरे चरण अंतर्गत कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज अपनी धर्मपत्नी डॉ रूपल ठाकुर के साथ कोरबा शहरी क्षेत्र के रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 127 पहुँचकर मतदान किया। उन्होने उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

आज सुबह 07 बजे कलेक्टर श्री अजीत वसंत केन्द्र क्रमांक 127 रामपुर कोरबा पीडब्ल्यूडी प्राथमिक शाला पहुँचे और उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस स्कूल परिसर में दो मतदान केन्द्र 126 तथा 127 स्थित है। कलेक्टर ने दोनों केन्द्रों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने भी आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया।

इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने केंद्र में बने सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This