केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान

Must Read

केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, पश्चिम बंगाल में 4, दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों व 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों का भविष्य तय होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।

अमित शाह ने गांधीनगर के नारायणपुर केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसके बाद कामेश्वर शिव मंदिर में जाकर पूजा-आरती की। शाह ने कहा- ‘आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मैं देश भर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और एक स्थिर सरकार चुनें। एक सुरक्षित, समृद्ध देश देने वाली सरकार। ऐसी सरकार चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, गरीबी मिटाना चाहती हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो और भारत को हर क्षेत्र में नंबर एक पर ले जाना चाहती हो।’

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This