छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 13.24% वोटिंग.. जाने किस लोकसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Must Read

13.24% voting till 9 pm in Chhattisgarh.. Know what percentage of voting took place in which Lok Sabha

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई. वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं. सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 13.24 % मतदान हुआ है. अब तक रायपुर में सबसे कम 9.78 % मतदान हुआ है. वहीँ सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05 % हुआ है.

CG Job Alert : रायपुर एम्स में 80 गैर-शैक्षिक पदों पर निकली वैकेंसी.. सीधे वॉक इन इंटरव्यू से सेलेक्शन

कहां कितना हुआ मतदान

  • बिलासपुर लोकसभा – 10.38 %
  • दुर्ग लोकसभा – 13.96 %
  • जांजगीर चम्पा लोकसभा – 12.85 %
  • कोरबा लोकसभा – 15.54 %
  • रायगढ़ लोकसभा – 18.05 %
  • रायपुर लोकसभा – 9.78 %
  • सरगुजा लोकसभा – 13.80 %

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This