अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की गई जान

Must Read

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की गई जान

बीते दिन पत्थलगांव थाना क्षेत्र एवं रैरुमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई है। मृत्यु के उपरांत परिजनों के द्वारा दी गईं सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कम कर जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना दिनेश कुमार नाग पिता रामप्रसाद नाग 19 वर्ष निवासी ग्राम कुनकुरी थाना पत्थलगांव जो 4मई को अपनी मोटरसाइकिल सीजी 13एम7697 में सवार होकर निकाला था। सुबह तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन उसे इधर-उधर तलाशने लगे। तभी रैरुमा चौकी के पुलिस वाले उन्हें फोन कर बताया कि आपका लड़का का एक्सीडेंट हो गया है, जो अपनी मोटरसाइकिल को पेड़ पर मार दिया। जिसे घायल अवस्था में पत्थलगांव अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जब तक उसके परिजन पत्थलगाव पहुंचे तब तक दिनेश की मृत्यु हो चुकी थी।

वहीं दूसरी घटना मृतक सरताज खान पिता कल्लू खान 25 वर्ष निवासी थाना टीपी नगर मेरठ यूपी का निवासी है। जो पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टुकुपखना में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी में मजदूरी का काम करता था ओर अन्य युवकों के साथ किराये के मकान में रहते थे। सरताज डिस्कवर बाइक में सवार होकर राशन लेने टुकुपखना गया हुआ था। रात को 11:00 बजे करीब वह अपने दोस्तों को फोन कर बोला कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है कोई अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग गया है। सूचना पर उसके दोस्त उसे लेने वहां पहुंचे, जहां वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे इलाज हो तो पत्थलगांव अस्पताल लाया गया, सुबह करीब 4 से 5 के बीच इलाज के दौरान सरताज की मौत हो गई।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This