मंत्रालय में पहुँच बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ली रकम, धोखाधड़ी का दर्ज हुआ अपराध, आरोपी हुआ फरार….

Must Read

मंत्रालय में पहुँच बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ली रकम, धोखाधड़ी का दर्ज हुआ अपराध, आरोपी हुआ फरार….

कोरबा :- बेरोजगारी का आलम ऐसा है की पढ़े लिखे लोग भी ठग व धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में आ जाते हैं और सरकारी नौकरी के लिए अपनी गाड़ी कमाई गवां बैठते हैं.

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कोरबा जिला के सिविल लाइन थाना रामपुर के पोड़ीबहार में अख्तरी बेगम निवास करती हैं इनके द्वारा थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताया गया की इनके द्वारा छ ग शासन के द्वारा जारी सरकारी नौकरी ए एन एम पद के लिए फार्म भरा गया था इनका नाम पात्र सूची में नाम आ गया था इसके बाद इनकी सहेली की बहन यशोदा बिंझवार इनके घर आकर नौकरी के बारे बात चीत करने लगी तथा यशोदा बिंझवार द्वारा अपने साथी सत्यव्रत जांगड़े से शिकायतकर्ता से मिलवाया गया सत्यव्रत जांगड़े ने उसे बोला गया की उसका रिस्तेदार अरुण डी डी का मंत्रालय रायपुर में अधिकारियों और नेताओं से अच्छी जान पहचान है और उन्होंने ही मेरा और यशोदा बिंझवार का वन विभाग कोरबा में सरकारी नौकरी लगवाया है साथ ही उससे फोन पर बातचीत करवाया गया शिकायतकर्ता को सरकारी नौकरी का सपना दिखाया गया जिससे वो उन लोगों के झांसे में आ गई और उसके कहने पर नकद एक लाख रुपये तथा उसके द्वारा दिए गए यूको बैंक और बैंक आफ इंडिया के अकाउंट नंबर पर पच्पन हजार रुपये एवं पच्चीस हजार रुपये डाला गया

यहीं नहीं अरुण डी डी उसके साथी सत्यव्रत जांगड़े और यशोदा बिंझवार के द्वारा शिकायतकर्ता के भाई निशार अली के पत्नी और उसके साथी दोसम सिंह राठौर जो शिक्षक हैं इनके मैच्चुवल टांसफर के लिए किस्तों में फोन पे के माध्यम से पैसंठ हजार रुपये ले लिया गया लेकिन न ही इनका टांसफर हुआ और न ही शिकायतकर्ता की नौकरी लगी ! दिये गये पैसे वापस मांगने पर इन लोगों के द्वारा आज कल बोलकर टालमटोल करने लगा परेशान होकर शिकायतकर्ता के द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई!

शिकायत में सिविल लाइन थाना रामपुर में अरुण डी डी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीवद्ध दर्ज किया गया जांच उपरांत प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की नाम जोड़े जाने की सम्भावना है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन कर रही है !

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This