शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हसौद पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

Must Read

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हसौद पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

सक्ती – जिले क्षेत्र के थाना हसौद मे लोकसभा चुनाव के को लेकर 4 मई शनिवार को हसौद थाना क्षेत्र के मे भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी हसौद सुनील कुजूर की अगवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान आदि मौजूद रहे फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकालकर हसौद मिलन चौक से होते हुए बाजार चौक बजरंगबली चौक होते हुए शांति नगर के रास्ते लगभग 3 किलोमीटर हसौद थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरे इस दौरान थाना प्रभारी सुनील कुजूर ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव व लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने बिना किसी भेदभाव के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने व मतदान में सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की मौके पर थाना प्रभारी हसौद सुनील कुजूर अपने दल बल सहित मौजूद रहे।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This