परीक्षा परिणाम आने से पहले 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

Must Read

परीक्षा परिणाम आने से पहले 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

कोरबा-  जिले के करतला क्षेत्र में फतेगंज गांव में कमल राठिया निवास करता है उसके तीन बेटे हैं जिसमें से 19 वर्षीय ओमप्रकाश राठिया सबसे बड़ा बेटा था। शुक्रवार की दोपहर जहर सेवन के चलते उसकी जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के पिता कमल ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 10:00 बजे उसका बेटा ओमप्रकाश को एटीएम देकर पैसा निकालने भेजा हुआ था वो बाइक में सवार होकर अकेले गया हुआ था इस दौरान फोन कर उसने बताया कि पिताजी मैं जहर सेवन कर लिया हु बस ये बात कहते हुए उसने फोन काट दिया इसके बाद वह घबरा गया कमल भी किसी काम से बाहर गया हुआ था उसने तत्काल गांव में ही रहने वाले एक पड़ोसी को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी और उसके बताए हुए पता पर जाने को कहा जहां पहुंचने के बाद उसे करतला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा था उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक ओमप्रकाश के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में ओमप्रकाश होशियार था और दसवीं में भी वह अच्छा अंक हासिल कर बायो विषय लिया हुआ था पेपर के बाद से वह परेशान था अक्सर कहता था कि दो विषय का पेपर ठीक से नहीं बन पाया है और परेशान रहा करता था उसने उसको समझाया भी था की एक वर्ष और पढ़ाई कर अच्छा अंक लाना उसके गुमसुम रहा करता था।मृतक ओमप्रकाश तीन बेटों में सबसे बड़ा था और इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This