पाली-तानाखार विधानसभा के अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को आज कराया जाएगा मतदान

Must Read

Voting will be conducted today for absentee category voters of Pali-Tanakhar Assembly.

कोरबा: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत 28 अप्रैल को विधानसभा क्रमांक 22 कटघोरा एवं 23 पाली-तानाखार में होम वोटिंग कराया गया था। जिसमें विधानसभा क्रमांक 23 पाली-तानाखार क्षेत्र में रूट क्रमांक 01 के दो मतदाता अनुपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित मतदाताओं का द्वितीय चरण का होम वोटिंग 02 मई को कराया जाएगा। मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे। मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित कर मतदाता को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने निशान लगाकर मतदान करेगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This