चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

Must Read

Teacher engaged in election duty dies in road accident

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उक्त शिक्षक खेलनसिंह पटेल मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में चुनाव सामग्री जमा कराने के बाद बालोद अपने घर लौट रहा था उसी दौरान नगर में राजहरा तिराहा से आगे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक खेलनसिंह पटेल माध्यमिक शाला तरौद में पदस्थ थे। चुनाव में उनकी ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान केंद में लगी थी। चुनाव कार्य संपन्न कराने के बाद शाम करीब 7 बजे जिला मुख्यालय लौटे जहां मतदान सामग्री जमा कराते देर रात हो गई।

तड़के करीब 4 बजे वो मतदान सामग्री जमाकर लौट रहे थे उसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह आने-जाने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This