कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत

Must Read

कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत

बुरहानपुर में रेणुका पुलिस लाइन के पास स्थित मैक्रो विजन एकेडमी के होस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा का मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा डाक्टर बनने के लिए यहां पढ़ाई करने आई थी। कहा जा रहा है कि छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हुई है। वहीं परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के बीमार होने की जानकारी सही नहीं दी। इधर प्रबंधन का कहना है कि यह घटना बहुत दुःखद है। हमारे यहां किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।

बुधवार सुबह लालबाग थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में छात्रा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक छात्रा यशस्वी(17) सेंधवा की रहने वाली थी। उसके पिता डॉ. लोहार ब्राम्हणे पीजी कॉलेज झाबुआ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

उन्होंने बताया मेक्रो विजन एकेडमी में पिछले माह की 28 तारीख को बेटी का एडमिशन करवाया। वह डॉक्टर बनना चाहती थी। हम उसे तैयारी के लिए छोड़कर गए थे। कल शाम 5 बजे उससे बात हुई तो उसने कहा बुखार है वार्डन के साथ जा रही हूं।

डॉक्टर से बात हुई तो कहा कि आपकी बच्ची का बीपी लो हो रहा एंजियोग्राफी कराना पड़ेगी। हमने कहा अच्छे से इलाज कराओ। बाद में प्रबंधन ने कहा आप जल्दी आ जाओ आपकी बच्ची की तबीयत बिगड़ रही है। इससे पहले हमें कभी नहीं बताया कि आपकी बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब है। स्कूल नहीं जा रही, होस्टल में रह रही। हॉस्टल वार्डन और स्कूल संचालक ने सही जानकारी नहीं दी। या तो डॉक्टर ने हाई डोज दे दिया है। इसलिए ही हम पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। एडमिशन के समय प्रबंधन ने कहा था अगर आपका बच्चा बीमार होगा तो बुलाएंगे, लेकिन कभी भी स्कूल संचालक ने फोन नहीं लगाया। आखिरी समय तक बोलते रहे कि आपकी बच्ची बहुत अच्छी है। आपको आने की जरूरत नहीं है।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This