हिन्दूत्व के सहारे भाजपा, क्या राम और नारा से हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी मोदी सरकार?

Must Read

हिन्दूत्व के सहारे भाजपा, क्या राम और नारा से हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी मोदी सरकार?

रायपुर :- लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है स्थानीय नेताओं के साथ साथ अब राष्ट्रीय नेताओं का आगमन प्रदेश में हो रहा है प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है!

भाजपा पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है लेकिन भाजपा पार्टी इस लोकसभा चुनाव में हिन्दूत्व, सनातनी और भगवान राम के सहारे केन्द्र में तीसरी बार भाजपा के मोदी सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ में लगी हुई है अभी तक के भाजपा के चुनाव प्रचार में यही सब देखने को मिल रहा है!

घोषणा पत्र को दर किनार करते हुए भाजपा के प्रत्याशी और उनके नेता मतदाताओं को ऐ समझाने और बताने में ज्यादा जोर दे रहे हैं की भाजपा पार्टी हिन्दूत्व और सनातन धर्म की रक्षा करने वाली तथा सच्चे राष्ट्रवादी पार्टी है

भाजपा के कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशी अपने आप से ज्यादा विश्वास रखते हुए “मोदी की गारंटी”मोदी के चेहरे,और नारा अब की बार, 400 पार, पर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही है! क्या भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के इन बातों पर मतदाता विश्वास कर पा रही है, ये बात खुद नेताओं को भी समझ नहीं आ रही हैं विधानसभा की भांति लोकसभा चुनाव में भी मतदाता खामोश है मतदाता कुछ बोलने को तैयार नहीं है मतदाताओं की यह खामोशी नेताओं को बेचैन कर रही है फिर भी प्रत्याशी और नेताओं ने विजय श्री हासिल करने के लिए नये नये रणनीति के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं!

वही बात करें इस लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव के अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही मतदाताओं में सत्ता परिवर्तन और बदलाव की उम्मीद लिए कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र और मोदी सरकार के 10 साल के लेखाजोखा के साथ साथ बढ़ते हुए महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी जांच ऐजन्सीयों का दुरूपयोग करने का मुद्दा को लेकर मतदाताओं के बीच जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास कर रही है!

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This