लापरवाही बरतने पर 2 पीठासीन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

Must Read

लापरवाही बरतने पर 2 पीठासीन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

जबलपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ। 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए मतदान में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदान केंद्रों से हिंसा की खबरे भी सामने आई, तो कई जगह में झड़प भी हुई। इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जमा खान और ओवैस अंसारी नामक मतदाताओं ने मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए तदान करते EVM और VVPAT का वीडियो बना लिया था और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही ये मामला जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत दोनों मतदाताओं पर एफआईआर करवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 पीठासीन अधिकारियों शकील अंसारी और मयंक वर्मा पर भी कार्यवाई की गई है। दोनों पीठासीन अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This