अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते पाया जाने पर की गई कार्रवाई एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

Must Read

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते पाया जाने पर की गई कार्रवाई एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

* थाना बस्तर अंतर्गत की गई कार्रवाई
* आरोपी के कब्जे से 243लीटर अंग्रेजी शराब (मध्य प्रदेश )जिसकी कीमती 1,48,500/     एवं एक नग मोटर साइकिल क्रमांक-CG-17-KG-8504 को जप्त किया गया है
* नाम आरोपी भीमसेन मानिकपुरी पिता लक्ष्मी नाथ मानिकपुरी जाति पानका उम्र 30 वर्ष       निवासी बेलपुटी खासपारा थाना करपावंड जिला बस्तर छत्तीसगढ़

ज्ञात है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री /परिवहन पर अंकुश लगाने आबकारी एक्ट के तहत करवाई किया गया कि दिनांक 17.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की आरोपी भीमसेन मानिकपुरी पिता लक्ष्मी नाथ मानिकपुरी जाती पानका उम्र 30 वर्ष निवासी बेलपुटी खासपारा थाना कारपावंड जिला बस्तर छत्तीसगढ़ द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से दो प्लास्टिक बोरी के अंदर दो खाकी रंग के कार्टून में भरा 100 नग गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब पाैवा(मध्य प्रदेश ब्रांड ) को परिवहन करते पाए जाने एवं आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर अवैध रूप से अपने घर बेलपुटी खासपारा मे घर के पीछे खेत बाड़ी के लाड़ी के पैरा के नीचे छुपा कर रखें अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की (मध्य प्रदेश ब्रांड ) को आरोपी के द्वारा बरामद कराने पर खाकी रंग के 25 नग कार्टून में भरा 1250 नग पौवा जिसकी कीमती 1,37,500/रू आरोपी के कब्जे से कुल जुमला 243 लीटर अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की (मध्य प्रदेश ब्रांड ) जिसकी कुल कीमती 1,48,500/ रू एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि०/कर्म०
01. निरीक्षक श्री विकेश तिवारी
02.उनि श्री छबील टांडेकर
03. सउनि श्री वीएस सोलंकी
04. प्रधान आरक्षक 771 सुनील मनहर
05. आर-389 अंकित पटनायक
06. डीएसएफ आर-4051 निरंजन वैद्य
07. सैनिक 391 जलंधर बघेल

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This