जवानों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

Must Read

Soldiers killed 29 Naxalites, Home Minister Amit Shah tweeted congratulations

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अब तक 29 नक्सली मारे गये है। बस्तर रेंज के आईजी ने मामलें में खुलासा करते हुए बताया है कि कांकेर में नक्सलियों के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ में अब तक 29 नक्सली मारे जा चुके है।

पुलिस की इस सफलता को लेकर गृह मंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा।’

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This