माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस की सभी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटरिंग – प्रेक्षक जे गणेशन

Must Read

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस की सभी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटरिंग – प्रेक्षक  जे गणेशन

मतदान दिवस में मॉकपोल के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति अनिवार्य – जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के.

निर्वाचन कार्य के तहत मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

जगदलपुर – लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक श्री जे. गणेशन ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस में मतदान केंद्र की सभी गतिविधियों को मॉनिटरिंग करेंगे। आयोग के मार्गदर्शन तथा गाइड लाइन के आधार पर मतदान केंद्र के कार्य संपादित हो इसकी जानकारी माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा ही दी जानी है। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका से संबंधित सभी पहलुओं और जानकारियों को अच्छे से समझें। माइक्रो ऑब्जर्वर की रिपोर्टि फार्मेट के बिंदुओं की जानकारी प्राप्त करें, मतदान उपरांत आपके रिपोर्ट और पीठासीन अधिकारी की डायरी का मिलान की जानी है। उक्त बातें सामान्य प्रेक्षक ने शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से संपादन करवाने में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका है। मतदान केंद्र पर मॉकपोल की कार्यवाही मतदान दलों के द्वारा की जाती है उस दरमियान माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति अनिवार्य है। समय पर मतदान की सभी गतिविधि संचालित हो, केंद्र में लंबी कतार को कम करवाने, मशीनों से संबंधित कोई दिक्कत हो तो सेक्टर अधिकारी से संपर्क जैसे कार्य में सहयोग के साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रपत्र को भी अद्यतन करते रहना है। प्रशिक्षण में पहुंचे नए माइक्रो ऑब्जर्वरों को कलेक्टर ने पूर्व में माइक्रो ऑब्जर्वर बने लोगों से अपने अनुभव भी साझा करने कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल प्रशिक्षण श्री सुनील शर्मा सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के माइक्रो ऑब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This