आम लोगो को धारदार चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले युवक पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

आम लोगो को धारदार  चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले युवक पर  पुलिस की कार्यवाही

#आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
# नयामुण्डा का रहने वाला हैं आरोपी
# आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
जप्त संपत्ति :- एक नग लोहे का धारदार हथियार चाकू
नाम आरोपी :- भूपेंद्र नाग उर्फ़ चना बाबू पिता स्व. अमृत नाग उम्र 33 वर्ष निवासी नयमुंडा

जगदलपुर – पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार लोहे का हथियार चाकू लेकर आम लोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 11.04.2024 के 11:00 बजे लगभग संतोषी वार्ड में उपरोक्त आरोपी द्वारा लोहे का धारदार हथियार अपने कब्जे में रखकर लहराते हुए राहगिरो को डराने धमकाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हेतु संतोषी वार्ड रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर उपरोक्त आरोपी भूपेंद्र नाग उर्फ़ चना बाबू को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे की धारदार हथियार चाकू को जप्त कर आरोपी भूपेंद्र नाग उर्फ़ चना बाबू को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स. उ. नि. – विष्णु देवांगन
प्र. आर. :- सोनामनी मंडावी
आर. :- झलकु,विजय तिर्की, कामदेव, तिलोत्मा कश्यप

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This