SECR की आज से 10 ट्रेनें रद्द.. यात्री परेशान.. अलग-अलग सेक्शनों में चलेगा विभिन्न कार्य

Must Read

SECR’s 10 trains canceled from today…passengers worried…

बिलासपुर | एसईसीआर में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हो गए हैं। रेलवे ने इसबार 10 ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। 10 से 12 अप्रेल तक यह ट्रेनें नहीं चलेगी।

इसमें 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 12855 बिलासपुर- इतवारी एक्सप्रेस और 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू शामिल हैं। रेलवे के अनुसार रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी- मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग एवं तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण समेत अनेक कार्य किया जाएगा। लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लांचिंग से भविष्य में सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशनों के मध्य स्थित खरढछ केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 10 से 12 अप्रैल तक 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 10 से 12 अप्रैल तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This