अरुण सिंह सिसोदिया के दोस्त को जान से मारने की मिली धमकी

Must Read

अरुण सिंह सिसोदिया के दोस्त को जान से मारने की मिली धमकी

अरुण सिंह सिसोदिया के दोस्त को हत्या की धमकी मिली है. जिसकी शिकायत हसमत आलम ने दुर्ग एसपी से की और बताया कि 8 अप्रैल की रात 10 बजे 4 बार 7999932565 और 9755524488 से कॉल आया था. जिसमें अज्ञात कॉलर ने धमकी दी कि तुम अरुण सिंह सिसोदिया का साथ छोड़ दो. भूपेश बघेल, राम गोपाल अग्रवाल, विनोद वर्मा और गिरीश देवांगन के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हो उसे बंद कर दो. अगर खिलाफ बोलना बंद नहीं करोगे तो तुम दोनों को मारकर जमीन में दफन कर देंगे.पीड़ित हसमत आलम ने आगे शिकायत पत्र में बताया कि जिस नंबर से कॉल आया है वह नंबर ट्रू कॉलर में संचित अग्रवाल दिखा रहा है.

पीड़ित हसमत आलम ने बताया कि इस वक्त वे भिलाई 3 पहुंचे हुए है. जहां FIR दर्ज करने की कार्रवाई जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है. हसमत आलम का कहना है कि वे इस धमकी से नहीं डरेंगे. भूपेश बघेल और उसके गुर्गों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही कई काले कारनामें का पर्दाफाश करेंगे.

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This