फ़िल्म जगत से दुःखद ख़बर.. इस मशहूर फिल्मकार का निधन

Must Read

Sad news from the film industry.. demise of this famous filmmaker

मुंबई। प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर एवं फिल्मकार गंगू रामसे का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे।

गंगू रामसे के परिवार के मुताबिक, उन्होंने रविवार सुबह यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। गंगू रामसे ‘रामसे ब्रदर्स’ के सात लोगों में से एक थे, जिन्हें ‘पुरानी हवेली’ और ‘तहखाना’ जैसी मशहूर डरावनी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

परिवार के मुताबिक, गंगू रामसे पिछले एक महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

गंगू रामसे के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘ अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि रामसे ब्रदर्स में से एक प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर, फिल्मकार, निर्माता और एफ.यू. रामसे के दूसरे बड़े बेटे गंगू रामसे का आज सुबह आठ बजे निधन हो गया।

वह पिछले एक महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’’ गंगू रामसे के परिवार में बेटी गीता रामसे और बेटा चंदर रामसे हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This