रोड शो के दौरान अरुण गोविल का जबरदस्त विरोध,लगाए मुर्दाबाद के नारे

Must Read

रोड शो के दौरान अरुण गोविल का जबरदस्त विरोध,लगाए मुर्दाबाद के नारे

मेरठ- लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेजी के साथ चल रहा है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. अरुण गोविल मेरठ में एक रोड-शो निकाल रहे थे. तभी लोगों ने उनके चुनावी रथ को रोक लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए.

रोड-शो के दौरान लगे मुर्दाबाद के नारे

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राम यानी कि अरुण गोविल मेरठ के पल्लवपुरम में रोड-शो कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. लोगों ने उन्हें चुनाव बहिष्कार के पोस्टर दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

इस दौरान लोगों ने कैंट से बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए. अमित अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज लोगों को समझाने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी एक भी न सुनी. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को रथ के आगे से हटाया.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This