पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर दो अंतरराज्यीय सहित कुल चार सटोरिओं को किया गिरफ्तार… करोड़ों रुपये के सट्टा का हिसाब जब्त

Must Read

Police raided a house and arrested a total of four bookies, including two interstate…

रायपुर। इन दिनों आइपीएल की धूम मची हुई है, मैदान पर चौके-छक्के लग रहे हैं तो वहीं मैदान से बाहर आइपीएल पर आनलाइन सट्टा भी चल रहा है। पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर दो अंतरराज्यीय सहित कुल चार सटोरिओं को सट्टा बुक करते हुए गिरफ्तार किया है। सटोरिए पैनल लेकर सट्टा का संचालन तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत वीआइपी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउंड एंपेरिया स्थित एक मकान में सेटअप तैयार कर सट्टा का संचालन कर रहे थे।

पुलिस ने सौरभ प्रेमचंदानी निवासी वीआइपी रोड थाना तेलीबांधा रायपुर, निखिल धामेजा निवासी महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड सिंधी कालोनी थाना कोतवाली, सिवनी मप्र, मनीष दौलतानी निवासी बिल्डर बैराजी टाउन थाना सदर, नागपुर महाराष्ट्र और आयुष्मान आहूजा निवासी शांतिनगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों के कब्जे से दो नग लैपटाप, 14 नग मोबाइल फोन एवं करोड़ों रुपये के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया।

आइपीएल में रोमांच के बीच राजधानी में इन दिनों सट्टे का धंधा जोरों पर है। दूसरे जिले और राज्य से आकर सट्टा संचालित कर रहे हैं। हालांकि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत वीआइपी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउंड एम्पेरिया के एक मकान में कुछ व्यक्ति सेटअप तैयार कर आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे हैं। सूचना पर क्राइम और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर छापा मारकर चारों सटोरियों को पकड़ा।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This