2 नक्सल सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

Must Read

2 नक्सल सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद 

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गगनपल्ली, मरईगुड़ा क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे अभियान के दौरान दुवालीपारा मरईगुड़ा के पास सादे वेश-भूषा में धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नक्सली होना बताया उनके पास रखे थैलों की चेकिंग करने पर विस्फोटक पदार्थ 1 नग बीजीएल सेल, 5 नग जिलेटिन रॉड, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5 नग डेटोनेटर मिला। गहन पूछताछ करने पर वे दोनों नक्सली संगठन में नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना बताये गये। विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने की नीयत से प्लांट करने की उद्देश्य से रखना बताये गये। दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This