अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

Must Read

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते  दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

* थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्रवाई
* आरोपी के कब्जे से 11.275 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 8510 एवं एक नग मोटर साइकिल क्रमांक ए पी 31 dx 9844 को जप्त किया गया है.

 नाम आरोपी

01.नंबर जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार खोजी पिता शरद कुमार खोजी उम्र 36 वर्ष जाति खोजी निवासी कोठा कुसंगा पोस्ट बकग्राम थाना बालांगा जिला पुरी उड़ीसा हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोकावाड़ा.

02.थॉमस वारिद पिता वारिद उम्र 54 वर्ष निवासी अचाडी हाउस अनालूर थाना माडा जिला त्रिशूर केरल हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोकावाडा.

आगामी लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदित पुष्कर (भारतीय पुलिस सेवा) के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री /परिवहन पर अंकुश लगाने आबकारी एक्ट के तहत करवाई किया गया कि दिनांक 02.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की आरोपीनाम आरोपी ०१.नंबर जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार खोजी पिता शरद कुमार खोजी उम्र 36 वर्ष जाति खोजी निवासी कोठा कुसंगा पोस्ट बकग्राम थाना बालांगा जिला पुरी उड़ीसा हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोकावाड़ा ०२.थॉमस वारिदपिता वारिद उम्र 54 वर्ष निवासी अचाडी हाउस अनालूर थाना माडा जिला त्रिशूर केरल हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोकावाडा द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर अंग्रेजी शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 11.275 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 8510 एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है.

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि०/कर्म०

01. निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान
02.सउनि श्री महेंद्र ठाकुर, सुदर्शन दुबे
03. प्र.आर श्याम चंद्राकर
04. म प्र आर पार्वती ध्रुव
05. सैनिक ललिता यादव, सत्यनारायण

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This