Tuesday, October 21, 2025

नशे में ड्राइविंग: एंबुलेंस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल से टकराकर किया हादसा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कोरबा पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी नियमों की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक घटना हाल ही में कोसाबाड़ी चौक पर हुई, जब एक नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल से टकरा कर हादसा कर दिया।

क्या हुआ उस रात?
बीती रात एक निजी एंबुलेंस के चालक ने जिला अस्पताल में एक मरीज को छोड़ने के बाद शराब के नशे में मदहोश होकर ड्राइविंग की। राशिद नामक चालक, जो कुसमुंडा का निवासी है, अपने साथी के साथ जमकर शराब पीने के बाद अपने घर जाने के लिए निकला। नशे में धुत होने के कारण वह कोसाबाड़ी चौक पर मौजूद ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गया। इस हादसे में तो चालक को चोट नहीं आई, लेकिन एंबुलेंस छतिग्रस्त हो गई, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस ने किया तत्परता से एक्शन
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और सीविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को टोचन कर सड़क से हटा दिया। चालक को जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी मुलाहिजे के लिए भर्ती किया गया, जहां उसने शराब पीने की बात कुबूल की।

नशे में ड्राइविंग: जानलेवा हो सकता है
कोरबा पुलिस की कोशिशों के बावजूद कुछ लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं। यह घटना नशे में ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है, जो न सिर्फ चालक के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This