शिकार के लिए बिछाया करेंट, चपेट में आकर खुद शिकारी की मौत

Must Read

शिकार के लिए बिछाया करेंट, चपेट में आकर खुद शिकारी की मौत

रायगढ़- ग्रामीण अंचलों में वन विभाग की निष्क्रियता से जंगल मे वन्य जीव असुरक्षित है, आलम यह है कि लामीदरहा जंगल में आधीरात दंपति के साथ एक व्यक्ति जंगली सूअर का शिकार करने करेंट लगया था। उसी करेंट के चपेट में आ कर युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सूरज किस्पोट्टा पिता रमेश किस्पोट्टा उम्र 21 साल निवासी ग्राम छोटे रेगड़ा थाना चक्रधर नगर रहवासी है।

सूरज ट्रेक्टर चालक है। जो गांव में ही रहने वाली शादीशुदा महिला को अपनी पत्नी बनाकर रखा था। वहीं, सोमवार को पत्नी से मारपीट झगड़ा लड़ाई करने के बाद जंगल अपने एक मित्र गेन्दू मिंज के साथ लामीदरहा जंगल गया था। उस समय रात करीब 1 बज रहा था। तभी कुछ दूर जंगल के अंदर जाने पर जंगल के अंदर बिछाए गए करेंट की चपेट में सूरज आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना को देखकर बदहवास मृतक की पत्नी तथा उसका मित्र मौके से किसी तरह घर आए और घर के सदस्यों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को अवगत कराया गया। ऐसे में पुलिस टीम तथा गांव के सरपंच मनोज पटेल व स्थानीय लोग व मृतक के स्वजनों ने घटनास्थल गए और लाश को कब्जे में पीएम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल मृतक के मित्र गेन्दू मिंज को पुलिस ने हिरासत में ली हैं और पूरे प्रकरण पूछताछ कर रही हैं।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This