भारत राष्ट्र मूर्खों का नहीं मनीषियों का देश है…

Must Read

भारत राष्ट्र मूर्खों का नहीं मनीषियों का देश है…

सक्ति-  विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी जिला सक्ती द्वारा 1 अप्रैल 2024 को होली मिलन समारोह का आयोजन मां बेरीवाली मंदिर के प्रांगण में मनाई गई ज्ञात हो कि राममंदिर स्थापना के बाद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी विश्वहिंदू परिषद सक्ती की नगर में यह पहला आयोजन रहा,इस 1 अप्रैल में होली मिलन की आयोजन के संबंध में परिषद की मातृशक्ति सुनीता सोनसरे ने बताई की आज हमारे ही संस्कृति के लोग आधुनिकता की दौड़ में 1 अप्रैल को भारत में मूर्ख दिवस मनाने की विकृत भ्रांतियां फैलाई गई है,जबकि हमारे भारत देश ऋषि मुनि साधु संतों का देश है भारत में हर जाति वर्ग समुदाय की प्रत्येक व्यक्ति व समाज अपने महान सांस्कृतिक धरोहर के साथ जीवन यापन करता है।

जिसके कारण भारत विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है हमें आज खुशी है कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई और अयोध्या में होली भी खेली गई है इस खुशी में प्रथम बार हमारी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी जिला सक्ती द्वारा जिला मुख्यालय सक्ती सहित जिला के प्रखंडों में भी होली मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई है जिसमे मातृ शक्तियों की अच्छी उपस्थिति रही मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख श्रीमती अनीता गौतम ने बताया कि हमारे शक्ति जिला सहित जिले के अन्य प्रखंड में भी आज हमारी मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा जगह-जगह पर आज होली मिलन की आयोजन किए जाने की जानकारी हमें प्राप्त हो रही है हमें खुशी है कि लोग हमारे सनातन संस्कृति से जुड़ रहे हैं जिसमें हमारी मातृ शक्तियों आगे हैं।

ज्ञात हो कि होली मिलन समारोह जिला मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा मां बेरी वाली मंदिर शक्ति के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित रही जो देर समय तक होली मिलन उत्सव कार्यक्रम गतिमान रहा इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पुष्पा साहू जिला सत्संग प्रमुख अनिता गौतम उत्तरा साहू,सरला बरेठ ,ज्योति चौबे,पूजा साहू,रंजनी सोनी,मीना सारथी,लता सोनी फूलबाई,चंद्रिका साहू, जानकी यादव,नंदिनी सोनी,तुलसी सिदार, ओमकुमारी,मनिता साहू, बहनों के साथ साथ दुर्गावाहिनी बहन प्रांजल गौतम,सपना गौतम, खुशी साहू,परी सोनी,अंशिका साहू,घृतिका सोनी के साथ साथ आसपास की मातृ शक्तियां भी उपस्थित रही।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This