जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बगीचा क्षेत्र पहुंची जशपुर विधायक रायमुनी भगत, BJP सरकार की उपलब्धि बता लाभार्थियों से की मुलाकात

Must Read

Jashpur MLA Raimuni Bhagat reached the garden area during the public relations program.

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा ब्लॉक के दौरे पर रही,इस दौरान विधायक बछरांव, गायलूंगा, कलिया, कुटमा, टांगरडीह और जुरूडांड पहुंच भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हुवे लाभान्वितों से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।श्रीमती भगत ने बछरांव, गायलूंगा, कलिया, कुटमा, टांगरडीह और जुरूडांड में ग्रामीणों को जागरूक करते हुवे लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का उपयोग करते हुवे योग्य प्रत्यासी को वोट देने का अपील किया।श्रीमती भगत ने बताया कि भाजपा की तरफ से इस बार योग्य उम्मीदवार के रूप में राधेश्याम राठिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिसे वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाना है।

श्रीमती भगत ने आगे कहा कि इस वक्त राज्य और केंद्र दोनो जगह भाजपा की डबल इंजन की सरकार है जो विकास के नए आयाम रोजाना गढ़ते हुवे विकास की गति तेज करने में लगे हैं।डबल इंजन की सरकार से आमजनों को भारी उम्मीदें हैं, इन उम्मीदों पर खरा उतरने एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा, इसके लिए भाजपा के तरफ से योग्य उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को चुनाव में प्रत्यासी बनाया गया है जिसके पक्ष में काम करते हुवे जीत की राह सुनिश्चित किया जाए।

श्रीमती भगत ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुवे लाभार्थियों से भी मुलाकात किया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। लाभार्थियों से मिलने जशपुर विधायक रायमुनी भगत के साथ जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राम सलोंने मिश्रा, शंकर गुप्ता, रीना बरला, जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी, कृपा शंकर भगत, केशव, शंकर सिंह, अनिल जायसवाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनीता बरला, शंकर बरला, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, दिवाकर यादव, ग्राम के सरपंच, कोरवा समाज, नगेसिया समाज, कुम्हार समाज, महाकुल समाज, उरांव समाज, मुंडा समाज, रौतया समाज, के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This