वाटर पार्क में हुई केयर टेकर की संदेहास्पद मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Must Read

वाटर पार्क में हुई केयर टेकर की संदेहास्पद मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव- शहर से लगे ग्राम सोमनी स्थित ब्लीस इंटरनेशनल होटल के केयर टेकर की वाटर पार्क में संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। घटना बीते शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की बताई गई है। हादसे के बाद सोमनी पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है केयर टेकर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव भिलाई सुपेला का रहने वाला है, जो पिछले एक साल से ब्लीस होटल के वाटर पार्क में केयर टेकर का काम कर रहा था। रोज की तरह होटल स्थित वाटर पार्क में लोग पहुंचे थे। वाटर पार्क में लोगों को गहरे पानी में ना जाए, इसलिए केयर टेकर सत्यप्रकाश पानी में उतरा था।

इस बीच सत्यप्रकाश अचानक गायब हो गया। तभी लोगों ने होटल के अन्य कर्मचारियों को आवाज लगाकर बुलाया। इसके बाद कर्मचारियों ने पानी में सत्यप्रकाश को ढूंढने उतरे तो केयर टेकर सत्यप्रकाश पानी में डूबा मिला। उसे बाहर निकालकर सोमनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस की टीम होटल पहुंची। घटना की जांच के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शनिवार को शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This