करोड़ों की शराब डकार गए लोग, शराब की बिक्री के मामले में प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड

Must Read

People drank liquor worth crores, the state made a record in the sale of liquor.

कोरबा : हर जगह कलह और उत्पात का कारण बनने वाली शराब से लोगों का मोह भंग नहीं हो रहा है. किसी न किसी बहाने सुर प्रेमियों को शराब चाहिए, चाहे मौका खुशी का हो या फिर गम का हो. आमदनी के मामले में प्रदेश में अग्रणी माने जाने वाले कोरबा जिले में इस बार भी होली पर्व पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. आबकारी विभाग ने केवल एक ही दिन में चार करोड़ रुपए की कमाई की. सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने लोकल 18 को बताया कि 2 करोड़ 70 लाख की विदेशी और 01 करोड़ 30 लाख की देसी शराब हमारी सभी दुकानों में बिकी हैं.

होली के दिन 20 करोड़ की शराब
बात करें छत्तीसगढ़ प्रदेश की, तो एक बार फिर होली के त्यौहार के वक्त शराब की बिक्री में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. सिर्फ होली के दौरान महज तीन दिनों के भीतर प्रदेश में लोगों के द्वारा 43 करोड़ रुपए की देसी और विदेशी शराब खरीदी गई है. सिर्फ तीन दिन के भीतर छत्तीसगढ़ के लोगों ने 43 करोड़ रुपए की शराब पीकर खत्म कर दी. इसमें हैरान करने वाली बात यह भी है कि इन तीन दिनों में होली के त्यौहार के ठीक 1 दिन पहले सबसे ज्यादा शराब खरीदी गई है. यानी होलिका दहन के दिन प्रदेश के लोगों ने 20 करोड़ की शराब खरीदी है.

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This