टिकट काटे जाने से नाराज गणेश मूर्ति ने की आत्महत्या

Must Read

टिकट काटे जाने से नाराज गणेश मूर्ति ने की आत्महत्या

तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र के सांसद गणेश मूर्ति को गंभीर हालत में पिछले रविवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही अब उनके मौत की खबर सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टिकट काटे जाने से नाराज गणेश मूर्ति ने कथित तौर पर जहर पी लिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था। यहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया हैं।

ए गणेशमूर्ति (77) जो वर्तमान में इरोड से सांसद हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने डीएमके की टिकट पर लड़ा था। पांच साल तक सांसद रहे गणेश मूर्ति को इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया। ए गणेशमूर्ति ने अपने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को 2,10,618 वोटों से हराया था। उनकी जगह पर इस बार इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है। प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This