शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो बाइक में लगाई आग, पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

Must Read

शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो बाइक में लगाई आग, पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

बिलासपुर- सरकंडा के अशोक नगर में होली की शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। साथ ही उसकी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा। उसने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाले गणेश साहू किराने की दुकान पर काम करते हैं। होली के दिन वे अपने दोस्त समीर खान के साथ घूम रहे थे। शाम को वे अपने दोस्त को साथ लेकर होली खेलने के लिए खमतराई गए हुए थे। होली खेलने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। बाइक समीर चला रहा था। शाम पांच बजे के करीब वे डीएलएस कालेज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अशोक नगर में रहने वाले सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने समीर को रोक लिया। उन्होंने बातचीत करते हुए गणेश से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उन्होंने गणेश की पिटाई शुरू कर दी।

मारपीट होते देख समीर बाइक छोड़कर भाग निकला। युवकों ने गणेश को बाइक से उतारकर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक युवक ने गणेश के पेट्रोल पाइप को खींच दिया। युवकों ने बाइक से पेट्रोल निकालकर मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। बाइक को जलता छोड़कर युवक भाग निकले। गणेश ने किसी तरह सरकंडा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This