लू की आशंका से चुनाव आयोग चिंतित, राज्यों को किया अलर्ट

Must Read

Election Commission worried about heat wave, alerts states

नई दिल्ली. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान लू की आशंका से चितित हैं। आयोग ने मतदाताओं को गर्मी और लू से बचाने के लिए राज्य निर्वाचन योग को अलर्ट करते हुए गाइडलाइन जारी की है।

आयोग ने मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देशों का पालन करने के कहा है। आयोग ने कहा कि वृद्ध और विकलांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र भवन के भूतल पर स्थापित किए जाएं।

केंद्रों पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होने चाहिए। पेयजल की स्थायी व्यवस्था हो। केंद्रों पर डिस्पोजेबल ग्लास होने चाहिए। मतदान केंद्रों पर मतदान दलों, एजेंटों, दिव्यांगों, गर्भवती और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टेबल, कुर्सियां, बेंचों और प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। आयोग ने केंद्रों पर मतदाता सहायता बूथ बनाने, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ दवाओं, मास्क, पट्टियों आदि वाली मेडिकल किट उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही गर्मी में लू से बचाने के लू लिए आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को ओआरएस के घोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This