वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, शिकारी सहित गोला बम, पैंगोलिन खाल जब्त

Must Read

Forest department gets big success, hunters along with shells, bombs and pangolin skin seized

बलौदाबाजार वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसकी विधिवत कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने पूरे प्रकरण में चार आरोपितों को गिरफ्तार कोट में पेश किया।

विभाग की माने तो बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल विकास खंड अंतर्गत आने वाले बार नवापारा अभ्यारण और वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत चार मार्च से देखा गया है। इसके बाद से विभाग की ओर से सतत गश्त और निगरानी की जा रही है । इसी दौरान 21 मार्च गुरुवार को रात में 1:47 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो शिकार के उद्देश्य से ट्रैप कैमरे के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुई l

कैमरा अनुसार व्यक्ति पांच कुत्ते और औज़ार लेकर जंगल में विचरण करते देखा गया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रवान पंचायत के कौवाबहरा गांव निवासी आरोपित लोचन ठाकुर (27) के रूप में की गई। वन विभाग की कड़ाई से पूछताछ और तलाशी के बाद आरोपित ने पूरे प्रकरण में तीन अन्य लोगों का नाम बताया।

Latest News

पुलिस की आंख में मिर्ची पावडर डालकर भागा था,परपा पुलिस ने भेजा जेल.

*दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर...

More Articles Like This