अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपियो पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपियो पर  पुलिस की कार्यवाही

* मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का
* जप्त संपत्ति- कुल मादक पदार्थ गांजा 05 कि. 300 ग्रा. किमती 53000/- रूपये
* आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

*नाम आरोपी :- 1. सलामत अली पिता सफीरुल्ला अली उम्र 42 साल पता रेन बसेरा गली नयामुंडा जगदलपुर
2. वेद प्रकाश उर्फ गोकुल सूर्यवंशी पिता रूपसिंह सूर्यवंशी उम्र 20 साल पता भिमाड़ी पोस्ट सारवंडी थाना दुधावा जिला कांकेर

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के रेन बसेरा गली मे दो व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने हेतु अपने पास रखे होने की जानकारी मिलने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर रेन बसेरा गली जगदलपुर में दो आरोपियो सलामत अली पिता सफीरुला अली एवं वेद प्रकाश उर्फ गोकुल पिता रूप सिंह सूर्यवंशी के कब्जे से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 कि. 300 ग्रा. किमती 53,000/- रु.को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 20(B) NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, शिवानंद सिंह
उपनिरी. – अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार
स. उ. नि. – कांतो पानी
प्रधान आरक्षक :- छगन
आरक्षक – राकेश मंडावी, सुरेश चंद्रवंशी, भूपेंद्र नेताम

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This