बीजेपी को बड़ा झटका,अजय प्रताप सिंह ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Must Read

बीजेपी को बड़ा झटका,अजय प्रताप सिंह ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ​ऐलान के बाद अब चुनावी रंग चढ़ने लगा है। विभिन्न मुद्दों को लेकर नेता के बयान सामने आ रहे हैं और एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसके साथ ही नेताओं के दल-बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच अब भाजपा के राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। अजय प्रताप सिंह ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सीधी लोस प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

भाजपा ने सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी ने दांव खेलते हुए डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट दिया है। यह उनका दूसरा चुनाव है। इससे पहले वह बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। साल 2008 में वे सीधी विधानसभा से बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्हें 13741 मत मिले थे। बीजेपी कांग्रेस के बाद वे तीसरे स्थान पर थे। साल 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हाथों बीजेपी की सदस्यता ली थी। तब से भाजपा में रहकर विधानसभा व लोकसभा में टिकट की मांग करते हुए दावेदारी जता रहे थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This