कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे – मुख्यमंत्री मोहन यादव

Must Read

Top Congress leaders are running away from contesting elections – Chief Minister Mohan Yadav

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राज्य की 29 लोकसभा सीट में से किसी पर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं और कहा कि लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दल को खारिज कर देंगे। सीधी सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेश मिश्रा लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मध्य प्रदेश के पहले उम्मीदवार बन गये हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हैं लेकिन उनमें से कोई भी 29 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री और मिश्रा ने एक रोड शो में हिस्सा लिया। बाद में मुख्यमंत्री भाजपा उम्मीदवार के साथ सीधी जिलाधिकारी कार्यालय गए जहां मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This