पुलिस द्वारा ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ कार्यवाही की जा रही है

Must Read

पुलिस द्वारा ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ कार्यवाही की जा रही है

* नशे करते पाये जाने पर कोटपा अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही।
* बस्तर पुलिस एवं समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा नशा छोडने हेतु दी गयी समझाईस।
* दुकानों पर नशा के समान बेचते हुए पाये जाने पर की गयी चालनी कार्यवाही
* 32 व्यक्तियों से 7050/-रूपये के कोटपा अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही

बस्तर पुलिस अक्षीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में शासन द्वारा मादक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये निर्देश पर नशामुक्ति अभियान ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ प्रारंभ किया गया है। आज दिनांक को संयुक्त समाज कल्याण विभाग, फुड एवं ड्रग विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण समिति के सदस्यों एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति हेतु शहर में जन-जागरूकता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए 32 व्यक्ति पाये गये जिन पर 7050/-रूपये की कार्यवाही कोटपा अधिनियम के तहत की गयी है। बस्तर पुलिस द्वारा सतत नशा मुक्ति अभियान चलायी जा रही है ।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This