दो मंजिला पुरानी इमारत धराशायी, 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Must Read

Two storey old building collapsed, 2 people died, one in critical condition

Delhi Building Collapse: राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में गुरुवार तड़के दो मंजिला पुरानी इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को 2 बजकर 16 मिनट पर मिली. इमारत के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. इसके तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया. बचाव कर्मियों ने तीन लोगों को इमारत के मलबे से बाहर निकाला. डॉक्टरों ने इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इमारत को गिराने का चल रहा था काम

स्टेशन ऑफिसर अनूप सिंह के मुताबिक, दिल्ली के वेलकम इलाके में एक पुरानी इमारत को गिराने का काम किया जा रहा था. तभी रात करीब दो बजे इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में तीन मजदूर फंस गए. तीनों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया. लेकिन इनमें से दो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चलता था, जबकि पहली मंजिल खाली थी.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This