सुरक्षाबलों में मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया

Must Read

Big success for security forces, two Naxalites killed in encounter

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों में एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया।

थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल के गमपुर में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो नक्सलियों का शव बरामद हो गया है। जिसकी पहचान की जा रही है। मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। सर्च के दौरान पुलिस ने एक हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद समेत दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है।

पुलिस ने आगे बताया कि 18 मार्च को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर डीआरजी (DRG) और बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा के अलावा सीआरपीएफ (CRPF) 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। इसी दौरान मुठभेड़ हो गई। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This