शासकीय टीसीएल महाविद्यालय में इनकम टैक्स विधि पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

Must Read

Special lecture organized on Income Tax Law in Government TCL College

जांजगीर : शासकीय टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर में विधि विभाग में विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं डॉ अभय सिन्हा के नेतृत्व में इनकम टैक्स विधि पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें वक्ता श्री विकाश अग्रवाल (अधिवक्ता एवं इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर) उपस्थित थे। जो टीसीएल महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके है। जिन्होंने अपने व्याख्यान में इनकम टैक्स के प्रकार ,सोर्स आफ इनकम ,सैलेरी फ्रॉम इनकम टैक्स ,इनकम टैक्स फ्रॉम बिजनेस एवं प्रोफेशन ,वैल्यू एडेड टैक्स, नेट प्रॉफिट -ग्रॉस प्रॉफिट एवं इनकम टैक्स स्लैब के बारे में बहुत ही विस्तार से और विषय की बारीकी के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया जो की बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक रहा । यह व्याख्यान विधि के छात्र-छात्राओं के सिलेबस से संबंधित रहा। जिसमें विधि विभाग के द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी छात्राओं ने व्याख्यान में भाग लिया । विधि के डॉ जी एन सिंह प्रो नरेश आजाद प्रो बृजेश कांत बर्मन प्रो अनामिका तिवारी भी उपस्थित रहे ।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This