रोजगार सहायक को बर्खास्त करने कि मांग को लेकर सरपंच समेत ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

Must Read

रोजगार सहायक को बर्खास्त करने कि मांग को लेकर सरपंच समेत ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत कोरबी सिंघिया ग्राम के रोजगार सहायक को बर्खास्त करने कि मांग को लेकर सरपंच समेत ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, ग्रामीणों ने पूर्व में जनपद सीईओ से रोजगार सहायक कि शिकायत कि थी, जहा सीईओ ने उसे कोरबी सिंघिया से हटाकर अन्य ग्राम अटैच कर दिया था और रोजगार सहायक द्वारा किये गए कार्य को लेकर जांच टीम गठित कि गई थी, ग्रामीणों का आरोप हैं, जांच करने गए अधिकारीयों को रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे ने खिलापीला कर उन्हें जांच करने नहीं दिया और ग्राम से भगा दिया गया। इन्ही सब मामले को लेकर सरपंच समेत ग्रामीण एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराने आये और रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे को नौकरी से बर्खास्त करने कि मांग करने लगे।

दरसल अधिकतर पंचायतो मे इन दिनों रोजगार सहायक के कार्यप्रणाली कों लेकर लगातार शिकायते आ रहि हैँ, रोजगार सहायक पर कभी भ्रष्ट कार्य प्रणाली, फर्जी हाजरी भरने को लेकर सवाल उठते हैं तो कभी दुर्व्यवहार पे शिकायत होती है, पूर्व मे शिकायत हुई थी कि रोजगार सहायक ने पंचायत कार्य मे गड़बड़ी, कई फर्जी हाजरी भरने व ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने, पीएम आवास व शौचलय को जिओ टैग करने के लिए पैसे कि मांग, मिडिल स्कुल के सफाई कर्मचारी रामेस्वरी मरकाम व कोरबी सिंघिया के आश्रित ग्राम के प्राथमिक शाला मे कार्यरत सफाई कर्मचारी लता सरोठिया का फर्जी हाजरी भी रोजगार सहायक के द्वारा भरे जाने कि शिकायत कि गई थी, जिस पर सीईओ ने कार्यवाही करते हुए जांच टीम गठित कि थी लेकिन जांच टीम को उक्त विषयो पर जांच करने नहीं दी गई वही समस्त ग्रामीण रोजगार सहायक को बर्खास्त करने कि मांग कर रहे हैं।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This