बिजली कर्मचारियों अधिकारियों का डीए बढ़ा, किस्तों में एरियर का भुगतान

Must Read

बिजली कर्मचारियों अधिकारियों का डीए बढ़ा, किस्तों में एरियर का भुगतान

मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की मोहन यादव सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब मप्र की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कर्मचारियों अधिकारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। इसके बाद इन कर्मचारियों का डीए भी 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। एरियर का भुगतान 3 किस्तों में किया जाएगा।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ गया है।जनवरी 2024 से कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा।एरियर का भुगतान किस्तों में किया जाएगा । इससे कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह 1000 से 8000 की तक की बढ़ोतरी होगी।

कंपनी के 7000 से अधिक आधिकारी- कर्मचारी लाभान्वित होंगे। प्रबंध निदेशक अमिंत तोमर के अनुमोदन उपरांत शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। बिजली कंपनी के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, जनपद व जिला पंचायत, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This