Chandra Grahan 2024: जाने कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण ? क्या रहेगा इसका असर

Must Read

Chandra Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना को काफी खास माना जाता है. वर्ष 2024 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 चंद्र ग्रहण Chandra Grahan 2024 होंगे जबकि 2 सूर्य ग्रहण होंगे. साल का पहला ग्रहण 25 मार्च को लगेगा जो चंद्र ग्रहण होगा. 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने पर चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद होंगे जहां पर पहले से राहु विराजमान होंगे.

CG Job Alert : कृषि विज्ञान केंद्र में निकली वैकेंसी, चेक करें पूरी डिटेल

25 मार्च को 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan Date 2024)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नए साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा, जो 25 मार्च 2024 को लगेगा. यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका भी सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस दौरान चंद्रमा केवल पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारों से होकर गुजरता है. इस दौरान ग्रहण काफी कमजोर होगा, जिस कारण इसे पूर्ण या आंशिक ग्रहण की तुलना में नग्न आंखों से देखना कठिन हो जाता है. इस दौरान चंद्रमा गहरी छाया में प्रवेश नहीं करता.

चंद्र ग्रहण समय: प्रातः काल 10: 23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक है
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि: 04 घंटे 36 मिनट तक

CG Job Alert : जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली भर्ती, 8वी पास भी कर सकते है अप्लाई

भारत में दिखाई नहीं देगा पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan In India 2024)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस वर्ष पड़ने वाले चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे. भारत में ग्रहण ना दिखने की वजह से इसका असर भी नहीं होगा इसलिए सूतककाल भी यहाँ मान्य नहीं होगा. जिससे होली के दिन बिना किसी परेशानी पूजा आदि के कार्य करने में कोई परेशानी नहीं है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This