By-Election Schedule 2024: बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान, जाने किस चरण में डाले जाएंगे वोट

Must Read

By-Election Schedule 2024: Dates also announced for by-elections on 26 assembly seats of 13 states including Bihar-Gujarat.

By-Election Schedule 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही, बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इसी दौरान 26 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग करवाई जाएगी।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इसी दिन 26 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे।

यहां देखिए उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

राज्य सीट    किस चरण में चुनाव किस तारीख को होंगे चुनाव
बिहार अगिआंव सातवां चरण 1 जून
गुजरात विजापुर, खंभात, वाघोडीया, माणावदर, पोरबंदर तीसरा चरण 7 मई
हरियाणा करनाल छठा चरण 25 मई
झारखंड गांडेय पांचवां चरण 20 मई
महाराष्ट्र अकोला वेस्ट दूसरा चरण 26 अप्रैल
त्रिपुरा रामनगर पहला चरण 19 अप्रैल
उत्तर प्रदेश ददरौल (चौथा चरण), लखनऊ पूर्व (पांचवां चरण), गैंसड़ी (छठा चरण), दुद्धी (सातवां चरण) यूपी की चार सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी चौथा चरण- 13 मई, पांचवां चरण- 20 मई,  छठा चरण-25 मई, सातवां चरण-1 जून
पश्चिम बंगाल भगवांगोला (तीसरा चरण), बारानगर (सातवां चरण) बंगाल में दो सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी तीसरा चरण-7 मई, सातवां चरण-1 जून
तेलंगाना सिकंदराबाद कैंट चौथा चरण 13 मई
हिमाचल प्रदेश धर्मशाला (चौथा चरण), लाहौल-स्पिति, सुजानपुर, बड़सर, गागरेट और कुटलैहड़ (सातवां चरण) हिमाचल में दो चरण में वोटिंग होगी चौथा चरण-13 मई, सातवां चरण-1 जून
राजस्थान बागीडोरा दूसरा चरण 26 अप्रैल
कर्नाटक शोरापुर तीसरा चरण 7 मई
तमिलनाडु विलावानकोड पहला चरण 19 अप्रैल

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This