एक नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफालता

Must Read

एक नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफालता

भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ एवं उगाही के नगदी राशि बरामद किया गया।

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, गोगुण्डा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की-सूचना पर डीआरजी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम मूलेर, गोगुण्डा, क्षेत्र की रवाना हुए थे,अभियान के दौरान उसकापारा के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर जगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग रहे थे जिसमें से 1 संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर नक्सली होना बताया थैला का चेंकिग करने से एक काले झिल्ली मे 10 नग विस्फोटक जिलेटिन रॉड सामाग्री बरामद किया गया पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में गोगुण्डा पंयायत डीएकेएमएस सदस्य के रूप में कार्य करना तथा नक्सल संगठन को मजबूत करने के लिये गोगुण्डा व आस-पास के गांवों से प्रत्येक घरों से 100 और 50 रूपये की उगाही कर नक्सलियों तक पहुंचाना बताया गया।

नक्सली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This