Holi Special Train : होली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन मिलेगी राहत, अप-डाउन फेरे में चलेगी गाड़ी

Must Read

Holi Special Train : Special train will run for Holi, relief will be given, the train will run in up-down cycles.

Holi Special Train : होली के पहले बाहर जाने वालों ने रेगुलर ट्रेनों को बुक कर लिया है। ऐसे वेटिंग इतना ज्यादा हो गया है कि कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में होली पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गाड़ी दुर्ग से पटना के बीच एक फेरे लगाएगी। ट्रेन 22 मार्च को दुर्ग से दोपहर में रवाना होगी। जो अगले दिन पटना पहुंचेगी। शाम में पटना से रवाना होकर अगले दिन रात में दुर्ग पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग- पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। 08793 दुर्ग- पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च, 2024 को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस. एल. आर/ एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-03III, 01 एसी- 2 सहित कुल 23 कोच रहेगी। ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1.25 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

रायपुर, भाटापरा, बिलासपुर, चांपा होते हुए करीब 7.15 में बजे रायगढ पहुंचेगी।झारसुगडा, राउलकेला होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन अगले दिन शाम 7.10 बजे पटना से दुर्ग के लिए निकलेगी। ट्रेन करीब दोपहर 1.55 बजे रायगढ पहुंचेगी। करीब रात 9 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

दुर्ग एवं छपरा के बीच चलेगा होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग छपरा के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-छपरा- दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ चलेगी। 08795 दुर्ग- छपरा होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च तथा 08796 छपरा-दुर्ग होली स्पेशल छपरा से 26 मार्च को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/ एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-03, 01 एसी-02 सहित कुल 23 कोच रहेगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This