कई बैंकों में उठाईगिरी और चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Police exposed the case of theft and theft in many banks

कवर्धा। कई बैंकों में उठाईगिरी/चोरी करने के मामले का धमतरी पुलिस ने खुलासा किया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से गणपत राम साहू के पैन्ट के जेब से 50000/- रूपये चोरी हो गया था जिसके रिपोर्ट पर थाना भखारा में अपराध कमांक 30/24 धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में धमतरी जिले में चोरी किये हुये के आरोपीयों के फोटो एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा में चोरी किये हुये संदेही के फोटो का मिलान करने पर उक्त संदेही अपने साथी के साथ ग्राम भखारा सेंट्रल बैंक भखारा के पास संदिग्ध रूप से मिलने पर दोनो संदिग्धों को थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो उपरोक्त आरोपियान मिलकर दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी से किसी महिला से 10000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से 50000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से 100000/- रूपये एवं दिनांक 29.02.24 को एसबीआई चारामा में किसी व्यक्ति से 150000/- रूपये चोरी करना स्वीकार करने पर उपरोक्त दोनो आरोपियों एवं गवाहों को लेकर आदर्श नगर कवर्धा संजय गौरिया के घर पहुंचने पर संजय गौरिया के व्दारा दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी के किसी महिला से चोरी किये हुये रकम मे से 1000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से चोरी किये हुये 25000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से चोरी किये हुये रकम में से 7000/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपी फिरोज गोंड के व्दारा अपने घर ग्राम राखी वार्ड क्रमांक 04 थाना देवकर से दिनांक 24.11.23 को राजेन्द्र प्रोव्हिजन स्टोर्स डौण्डी के किसी महिला से चोरी किये हुये रकम में से 1000/- रूपये एवं दिनांक 14.02.24 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भखारा से एक व्यक्ति से चोरी किये हुये 25000/- रूपये, दिनांक 20.02.24 को इण्डियन बैंक परिसर सिमगा से चोरी किये हुये रकम में से 7000/- रूपये तथा एसबीआई चारामा से चोरी किये रकम में से 20000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

01. संजय गौरिया पिता रशिद गौरिया उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 06 आदर्श नगर कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कवर्धा (छ०ग०)

02. फिरोज गोंड पिता लालजी गोंड उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 04 राखी थाना देवकर जिला बेमेतरा (छ०ग०)

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This