एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांपी धरती, दहशत में लोग, घरो से निकलकर भागे

Must Read

Earthquake in China: चीन के किंघई में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 मापी गई. हालांकि, चीन के कई न्यूज पोर्टल्स ने भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई है. फिलहाल लोगों में अभी भी भूकंप की दहशत बनी हुई हैं और वे अपने घरों में जाने से भी घबरा रहे हैं. किंघई में भूकंप के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

शाम 6.06 बजे कांपी किंघई की धरती

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक, गुरुवार शाम 6:06 बजे (बीजिंग के समय के मुताबिक) उत्तर-पश्चिम चीन के किंघई प्रांत में युशु तिब्बती स्वायत्त प्रान्त के ज़ादोई काउंटी में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. सीईएनसी ने कहा, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर 33.58 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.01 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा. काउंटी के प्रचार विभाग के अनुसार, अब तक क्षेत्र में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This